Vkmagzine
Online
Welcome to Vk Magzine.

विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस (WTISD)- 17 मई

विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस - 17 मई

▪️प्रतिवर्ष 17 मई को सम्पूर्ण विश्व में 'विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस' (World Telecommunication & Information Society Day -WTISD) का आयोजन किया जाता है।

▪️इस दिवस का उद्देश्य इंटरनेट और अन्य सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकियों (ITC) के उपयोग से समाज तथा अर्थव्यवस्थाओं में लाए जाने वाले महत्त्वपूर्ण परिवर्तनों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।

▪️इस दिवस को 'विश्व सूचना समाज दिवस' और 'विश्व दूरसंचार समाज दिवस' के समामेलन के रूप में आयोजित किया जाता है।

▪️'विश्व दूरसंचार समाज दिवस' अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) की स्थापना तथा वर्ष 1865 में पहले अंतर्राष्ट्रीय टेलीग्राफ कन्वेंशन पर हस्ताक्षर को चिह्नित करता है, जबकि 'विश्व सूचना समाज दिवस' 'वर्ल्ड समिट ऑन द इंफॉर्मेशन सोसायटी' (WSIS) द्वारा रेखांकित ITC के महत्त्व और सूचना समाज से संबंधित व्यापक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करता है।

वर्ष 2006 में संयुक्त राष्ट्र ने दोनों दिवसों को संयुक्त तौर पर प्रतिवर्ष एक साथ आयोजित करने का निर्णय लिया था।

▪️वर्ष 2023 के लिए विश्व दूरसंचार एंव सूचना समाज दिवस की थीम 'सूचना और संचार प्रौद्योगिकियों के माध्यम से सबसे कम विकसित देशों को सशक्त बनाना' (Empowering the least developed countries through information and communication technologies) है।

▪️अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (International Telecommunication Union- ITU) एक अन्तर्राष्ट्रीय संगठन है जिसकी स्थापना अन्तर्राष्ट्रीय रेडियो और दूरसंचार को नियमित और मानकीकृत करने हेतु 17 मई, 1865 को पेरिस में हुई थी।

▪️अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी की शीर्ष संयुक्त राष्ट्र एजेंसी है।

▪️इसका मुख्यालय जेनेवा, स्विट्ज़रलैंड में है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Type here