Vkmagzine
Online
Welcome to Vk Magzine.

शमशेर बहादुर सिंह

शमशेर बहादुर सिंह

▪️स्वातंत्र्योत्तर हिंदी कविता के प्रमुख कवि शमशेर बहादुर सिंह का जन्म 13 जनवरी, 1911 को देहरादून (उत्तराखण्ड) में हुआ।

▪️उनकी आरंभिक शिक्षा देहरादून तथा हाईस्कूल-इंटर गोंडा से हुई।

▪️शमशेर बहादुर सिंह 'दूसरा तार सप्तक' के कवि थे।

▪️शमशेर बहादुर सिंह ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से प्रसिद्ध चित्रकार उकील-बंधुओं से कला - प्रशिक्षण लिया।

▪️अनूठे काव्य- बिंबों का सृजन करने वाले शमशेर केवल असाधारण कवि ही नहीं, एक अनूठे गद्य-लेखक भी थे।

▪️'दोआब', 'प्लाट का मोर्चा', जैसी गद्य रचनाओं के माध्यम से उन्हें विशिष्ट गद्यकार के रूप में पहचाना जा सकता है।

▪️कुछ कविताएँ, कुछ और कविताएँ, चुका भी नहीं हूँ मैं, इतने पास अपने, काल तुझसे होड़ है मेरी (काव्य-संग्रह); कुछ गद्य रचनाएँ, कुछ और गद्य रचनाएँ (गद्य-संग्रह) इत्यादि उनकी प्रमुख कृतियाँ हैं।

▪️'रूपाभ', 'कहानी', 'नया साहित्य', 'माया', 'नया पथ', 'मनोहर कहानियाँ' आदि के संपादन में इनका महत्त्वपूर्ण सहयोग रहा।

▪️शमशेर बहादुर सिंह उर्दू-हिन्दी कोश प्रोजेक्ट में संपादक रहे और विक्रम विश्वविद्यालय के 'प्रेमचंद सृजनपीठ' के अध्यक्ष रहे।

▪️शमशेर बहादुर सिंह को वर्ष 1977 में साहित्य अकादमी, वर्ष 1987 में मैथिली शरण गुप्त पुरस्कार तथा वर्ष 1989 में कबीर सम्मान प्राप्त हुआ।

▪️12 मई, 1993 को उनका देहांत हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Type here