Vkmagzine
Online
Welcome to Vk Magzine.

भैरोंसिंह शेखावत : Short Intoduction

भैरोंसिंह शेखावत

▪️भैरोंसिंह शेखावत का जन्म 23 अक्टूबर, 1923 को धनतेरस के दिन ब्रिटिश कालीन सीकर (राजस्थान) में हुआ था।

▪️ये एक मध्यम वर्गीय राजपूत परिवार से सम्बन्ध रखते थे।

▪️इनके पिता का नाम देवीसिंह और माता बन्ने कँवर थी।

▪️भैरोंसिंह शेखावत ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा गाँव की पाठशाला में ही प्राप्त की।

▪️उन्होंने हाईस्कूल की शिक्षा गाँव से 30 किलोमीटर दूर स्थित जोबनेर से प्राप्त की तथा हाईस्कूल करने के पश्चात् उन्होंने जयपुर के 'महाराजा कॉलेज' में दाखिला ले लिया।

▪️'जनता पार्टी' तथा 'भाजपा' की स्थापना में भी भैरोंसिंह शेखावत ने सक्रिय भूमिका निभाई।

▪️वर्ष 1952 में दाँता रामगढ़ से चुनाव के लिए खड़े हुए। इस समय उनका चुनाव चिह्न 'दीपक' था। इस चुनाव में उन्हें सफलता मिली और वे विजयी हुए। इस सफलता के बाद उनका राजनीतिक सफर लगातार चलता रहा।

▪️अपने लम्बे राजनीतिक सफर में भैरोंसिंह शेखावत तीन बार राजस्थान के मुख्यमंत्री, तीन बार नेता प्रतिपक्ष और भारत के ग्यारहवें उपराष्ट्रपति भी रहे।

▪️भैरोंसिंह शेखावत जी 12 अगस्त, 2002 को भारत के ग्यारहवें उपराष्ट्रपति बने। उनका कार्यकाल 19 अगस्त, 2002 से 21 जुलाई, 2007 तक रहा था। वर्ष 2007 में वे राष्ट्रपति चुनाव में पराजित हो गए थे।

▪️भैरोंसिंह शेखावत का निधन 15 मई, 2010 को जयपुर में हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Type here