Vkmagzine
Online
Welcome to Vk Magzine.

बिल्लियों ‌से संबन्धित रोचक बातें 2 - Amazing Facts


बिल्लियों ‌से संबन्धित रोचक बातें 2

. मादा बिल्लियाँ अपना दांया पंजा ज्यादा चलाती है. जबकि नर बिल्लियाँ अपना बांया पंजा ज्यादा चलाती हैं.
Interesting Facts About Cat In Hindi
. एक व्यस्क बिल्ली के 30 दांत होते हैं.

. बिल्लियों के दोनों कानों में 32 मांसपेशियाँ होती हैं, जो उनके बाहरी कानों को कण्ट्रोल करती हैं. जबकि इंसानों के कानों में केवल 6 मांसपेशियाँ होती हैं.

. कानों की लचीली मांस-पेशियों के कारण ही बिल्ली अपने कानों को 180 डिग्री तक घुमा सकती है.

. बिल्ली अपने दोनों कानों को एक साथ अलग-अलग दिशा में हिला सकती हैं.

. बिल्ली का शरीर बहुत लचीला (Flexible) होता हैं. 65 मीटर की ऊँचाई से गिर जाने पर भी इन्हें चोट नहीं लगती. कई घटनाओं में ये साबित हुआ है.

. बिल्ली में रीढ़ की हड्डी में 53 जोड़ होते हैं, जो उसकी पीठ को काफ़ी लचीला बना देते हैं. इंसानों की रीढ़ की हड्डी में 34 जोड़ होते हैं.

. बिल्ली की collarbones उसके bones से नहीं जुड़ी हुई होती हैं, क्योंकि वे उसके कंधे की मांस-पेशियों में दबी होती हैं.

. बिल्ली अपनी पूंछ का इस्तेमाल उस समय ख़ुद का अपना संतुलन बनाने में करती है, जब वह कूदती है या संकरे रास्तों पर चलती है.

. बिल्लियों में एक अतिरिक्त ऑर्गन पाया जाता है, जिसके द्वारा वे वायु में उपस्थित गंध का स्वाद ले सकती हैं. इसलिए बिल्लियाँ कई बार अपना मुँह खोलकर आपको देख रही होती हैं.

. बिल्ली की सुनने की शक्ति बहुत तीव्र होती है. वह 64 Khz तक की आवाज़ सुन सकती है. जबकि इंसान 20 Kkz तक की आवाज़ सुन सकते हैं.

 

Interesting Cat Information In Hindi
बिल्लियों ‌से संबन्धित रोचक बातें

. बिल्ली की पूंछ में उसके शरीर की कुल हड्डियों का 10% भाग होता है.

. बिल्लियाँ अपना भोजन चबाती नहीं हैं, बल्कि बिना चबाये निगल जाती हैं और उसे पचा भी लेती हैं.

. जिस तरह मनुष्य के finger prints (उँगलियों के निशान) unique होते हैं. ठीक उसी तरह बिल्लियों के nose print भी unique होते हैं.

. बिल्लियों अपने मालिक की आवाज़ पहचान लेती हैं. लेकिन स्वभावतः इसके बाद भी वे उस पर ध्यान नहीं देती.

. बिल्ली 30 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ सकती है.

. बिल्ली में अल्ट्रासोनिक साउंड सुनने की क्षमता होती है.

. बिल्ली 'म्याऊं' का इस्तेमाल इंसानों से संवाद करने के लिए करती हैं. वे कभी भी दूसरी बिल्ली से 'म्याऊं' कह संवाद नहीं करती.

. मादा बिल्लियाँ अपना दांया पंजा ज्यादा चलाती है. जबकि नर बिल्लियाँ अपना बांया पंजा ज्यादा चलाती हैं.

. बिल्लियों में कंपन भांप लेने की क्षमता होती है. भूकंप को ये 10 मिनट पूर्व ही भांप लेती हैं.

. बिल्ली अपनी ऊँचाई से 7 गुना ऊँची छलांग लगा सकती है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Type here