Latest News Feed

📢 Latest Updates

🌐 Gold Price: सोने की कीमत में हो गया ये उलटफेर, MCX पर प्रति 10 ग्राम का ये रहा भाव, जानें चांदी का हाल:-

घरेलू वायदा बाजार, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में मंगलवार सुबह सोने और चांदी की कीमतों में मामूली तेजी दर्ज की गई। डॉलर में आई कमजोरी और फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना ने दोनों कीमती धातुओं को सहारा दिया। कीमतों में यह बदलाव अमेरिकी फेडरल रिज़र्व की आगामी मौद्रिक नीति बैठक से पहले देखने को मिली। लाइवमिंट के मुताबिक, सुबह 9:50 बजे, एमसीएक्स पर अक्टूबर वायदा सोना ₹1,10,229 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जिसमें 0.05% की बढ़त हुई। वहीं, दिसंबर वायदा चांदी ₹1,29,630 प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी, जिसमें 0.16% का उछाल देखा गया।
September 16, 2025 - 07:40 PM IST

🌐 HDFC बैंक ने किया साफ, मिनिमम बैलेंस के नियमों में नहीं किया है कोई बदलाव:-

HDFC बैंक ने स्पष्ट किया कि उसने अपने किसी भी तरह के अकाउंट के लिए मिनिमम बैलेंस के नियमों में बदलाव नहीं किया है। बैंक के अनुसार, “HDFC बैंक ग्राहकों की प्रोफाइल के अनुसार कई तरह के सेविंग अकाउंट ऑफर करता है। हर अकाउंट के AMB की अलग जरूरतों होती हैं और फिलहाल किसी भी अकाउंट के लिए यह नियम नहीं बदला गया है।”
बैंक ने बताया कि नियमित सेविंग अकाउंट का AMB ₹10,000 और सेविंग्स मैक्स अकाउंट का AMB ₹25,000 है। कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया जा रहा था कि HDFC बैंक ने भी मिनिमम बैलेंस के नियमों में बदलाव किया है। उसके बाद बैंक ने यह स्पष्टीकरण जारी किया है। 
August 15, 2025 - 02:42 PM IST

🌐नवरत्न कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर पांच साल में 1363% चढ़ गए हैं। रेल कंपनी के शेयर इस अवधि में 22.15 रुपये से बढ़कर 324 रुपये के पार पहुंच गए हैं।  source - livehindustannews

August 15, 2025