Vkmagzine
Online
Welcome to Vk Magzine.

आज का हिन्दू पंचांग - 24 मई 2023

आज का हिन्दू पंचांग - 24 मई 2023

*दिनांक - 24 मई 2023*
*दिन - बुधवार*
*विक्रम संवत् - 2080*
*शक संवत् - 1945*
*अयन - उत्तरायण*
*ऋतु - ग्रीष्म*
*मास - ज्येष्ठ*
*पक्ष - शुक्ल*
*तिथि - पंचमी 25 मई प्रातः 03:00 तक तत्पश्चात षष्ठी*
*नक्षत्र - पुनर्वसु दोपहर 03:06 तक तत्पश्चात पुष्य*
*योग - गण्ड शाम 05:20 तक तत्पश्चात वॄद्धि*
*राहु काल - दोपहर 12:37 से 02:17 तक*
*सूर्योदय - 05:56*
*सूर्यास्त - 07:18*
*दिशा शूल - उत्तर दिशा में*
*ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 04:30 से 05:13 तक*
*निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:15 से 12:58 तक*
*व्रत पर्व विवरण - महादेव विवाह (ओडिशा)*
*विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

*विद्यालाभ व अद्भुत विद्वत्ता की प्राप्ति हेतु*

* विद्यालाभ के लिए मंत्र : ॐ ऐं ह्रीं श्रीं क्लीं वाग्वादिनि सरस्वति मम जिह्वाग्रे वद वद ॐ ऐं ह्रीं श्रीं क्लीं नमः स्वाहा ।'*

*विधि : जिन राज्यों में पूर्णिमा को माह का अंत माना जाता है वहाँ यह मंत्र ६ जून को रात्रि ११:१३ से रात्रि ११:४५ तक १०८ बार जप लें और फिर मंत्रजप के बाद रात्रि ११-३० से १२ बजे के बीच जीभ पर लाल चंदन से 'ह्रीं' मंत्र लिख दें । अथवा ७ जून को प्रातः ३ से रात्रि ९:०२ बजे तक १०८ बार मंत्र जप लें और रात्रि ११ से १२ बजे के बीच जीभ पर लाल चंदन से 'ह्रीं' मंत्र लिख दें ।*

*महाराष्ट्र, गुजरात आदि जहाँ अमावस्या को माह का अंत माना जाता है वहाँ ४ जुलाई को सुबह ८:२५ से रात्रि ११:४५ बजे तक १०८ बार मंत्र जप लें और रात्रि ११ से १२ बजे के बीच जीभ पर लाल चंदन 'ह्रीं' मंत्र लिख दें ।*

*जिसकी जीभ पर यह मंत्र इस विधि से लिखा जायेगा उसे विद्यालाभ व अद्भुत विद्वत्ता की प्राप्ति होगी ।*

*रिटायर लाइफ में सुखी रहने के लिए मुख्य बिन्दु*

* १. बिना मांगे सलाह न दें ।*
* २. कम बोलें, मौन रहें ।*
* 3. सहनशीलता बढ़ाएं ।*
* ४. निक्कमे न रहें, कुछ न कुछ काम में व्यस्त रहें ।*

   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Type here