Vkmagzine
Online
Welcome to Vk Magzine.

एमनेस्टी इंटरनेशनल दिवस - 28 May

एमनेस्टी इंटरनेशनल दिवस - 28 मई

•प्रतिवर्ष 28 मई को 'एमनेस्टी इंटरनेशनल दिवस' का आयोजन किया जाता है। 

•'एमनेस्टी इंटरनेशनल' (Amnesty International) लंदन स्थित एक गैर-सरकारी संगठन है, जिसकी स्थापना 28 मई, 1961 को 'पीटर बेन्सन' नामक एक ब्रिटिश वकील द्वारा की गई थी।

•इस संगठन का प्राथमिक लक्ष्य मानवाधिकारों की रक्षा और उनकी वकालत करना है। 

•पीटर बेन्सन ने एक जनांदोलन के रूप में इस संगठन की स्थापना मुख्य तौर पर दुनिया भर में उन कैदियों को रिहा करवाने के उद्देश्य से की थी, जिन्हें अपनी राजनीतिक, धार्मिक या अन्य धर्मनिरपेक्ष मान्यताओं की शांतिपूर्ण अभिव्यक्ति के लिए जेल में कैद किया गया हो, भले ही उन्होंने न कभी हिंसा का इस्तेमाल किया और न ही इसकी वकालत की। 

•विश्व भर में इस संस्था के तीस लाख से अधिक सदस्य और समर्थक हैं। 

•संगठन का उद्देश्य मानवाधिकारों के विरुद्ध हो रहे अत्याचारों पर रोक लगाना और प्रताड़ित लोगों को न्याय दिलाना है। यह संगठन ऐसी दुनिया के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ रहा है, जहाँ प्रत्येक व्यक्ति मानवाधिकारों की सार्वभौम घोषणा (UDHR) और अन्य अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संबंधी दस्तावेज़ों में निर्धारित अधिकारों का उपयोग करने में सक्षम हो। 

•साथ ही यह संगठन मानवाधिकारों के मुद्दे पर शोधकार्य भी करता है। 

•संगठन को वर्ष 1977 में शांति के लिए नोबेल पुरस्कार और वर्ष 1978 में मानवाधिकारों के संरक्षण के लिए संयुक्त राष्ट्र का पुरस्कार भी प्रदान किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Type here