Vkmagzine
Online
Welcome to Vk Magzine.

बिल्लियों ‌(Cat) से संबन्धित रोचक बातें 3 - Amazing Facts in Hindi

बिल्लियों ‌से संबन्धित रोचक बातें 3 - Amazing Facts

बिल्ली मूत्र अँधेरे में चमकता है.

. बिल्लियाँ 100 तरह की आवाजें निकाल सकती हैं, वहीं कुत्ते मात्र 10 तरह की आवाजें ही निकाल पाते हैं.

. बिल्ली एकमात्र स्तनधारी है, जो मीठे का स्वाद नहीं ले पाती.

. बिल्लियों के लिए अदरक, लहसुन, प्याज, कच्चे आलू, टमाटर और चॉकलेट जहर के समान हैं.

. एक कोट तैयार करने में लगभग 24 बिल्लियों की खाल लगती है.

Amazing Cat Facts In Hindi

. एशिया (Asia) में इंसान प्रतिवर्ष लगभग 40 लाख बिल्लियों को मारकर खा जाते हैं.

. अपने शिकार का पीछा करते समय या दौड़ते समय बिल्लियाँ कभी अपना सिर नहीं हिलाती. ये अपना सिर एक लेवल पर रखकर दौड़ती हैं. लेकिन इंसान और कुत्ते अपना सिर हिलाते हुए दौड़ते हैं.

. बिल्लियाँ स्वयं को साफ़-सुथरा रखना पसंद करती हैं और इसके लिए ये रोज़ाना काफ़ी समय देती हैं. ये जीभ द्वारा अपने शरीर को चाटकर साफ़ किया करती हैं.

. बिल्ली समुद्र का पानी पी सकती है, क्योंकि इसकी किडनी समुद्री पानी को भी रि-हाईड्रेट कर सकती है.

. बिल्ली मूत्र अँधेरे में चमकता है.

. अब तक पाई गई सबसे बड़ी बिल्ली की ऊँचाई 48.5 इंच (1.23 मीटर) थी, जिसका नाम "stewie' था.

Interesting Cat Information In Hindi
बिल्लियों ‌से संबन्धित रोचक बातें

. दूध में पाए जाने वाले लैकटोज़ को बिल्ली आसानी से पचा नहीं पाती. इसलिए दूध पीना उसके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है.

. कई बार बिल्लियों की कीमत 10,000 डॉलर से भी अधिक होती है.

. बिल्लियों से संबंधित अंधविश्वास का जन्म ईराक (Iraq) में हुआ था.

.  मिश्र के लोग Goddess Bast की पूजा करते थे, जिसका धड़ महिला का होता था और सिर बिल्ली का.

. प्राचीन मिश्र (Egypt) में बिल्ली की मौत हो जाने पर लोग अपने भौहें मुंडवाकर शोक व्यक्त करते थे.

. मिश्र (Egypt) में बिल्ली को मारने पर मौत की सजा दी जाती है. उसे जानबूझकर न भी मारा गया हो, तब भी यही सजा दी जाती है.

. बिल्लियों की तस्करी पर भी प्राचीन मिश्र (Egypt) में मौत की सजा दी जाती थी.

. एक बार स्कॉटलैंड की प्रसिद्ध डिस्टलरी में 'टॉसर' नामक बिल्ली को चूहों के शिकार के लिए रखा गया. उसने अपने जीवनकाल में 28,899 चूहों का शिकार किया. यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए 'टॉसर' का नाम 'गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड' (Guinness Book Of World Records) में दर्ज है. लेकिन आश्चर्य की बात ये है कि इसी काम के लिए रखी गई 'अंबर' नामक बिल्ली २० वर्ष के अपने जीवनकाल में 1 चूहा भी पकड़ नहीं पाई.

. अलास्का (Alaska) के शहर तल्कीतना (Talkeetna) में 'Stubbs' नाम की एक बिल्ली 15 वर्ष तक मेयर के पद पर नियुक्त रही.

1963 में Felicette नामक एक फ्रांसीसी बिल्ली अंतरिक्ष में जाने वाली पहली बिल्ली बनी.

Interesting Cat Information In Hindi
बिल्लियों ‌से संबन्धित रोचक बातें

. दुनिया की सबसे अमीर बिल्ली इटली (Italy) की थी, जिसका नाम Blackie था. उसके मालिक ने अपनी मौत के बाद उसके नाम 13 मिलियन डॉलर की संपत्ति छोड़ी थी.

. पहली क्लोन बिल्ली का नाम CC (Copy Cat or Carbon Copy) था.

. अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन (Bill Clinton) की बिल्ली 'Socks' मीडिया की बहुत दुलारी थी. उसे राष्ट्रपति बिल क्लिंटन से भी ज्यादा पत्र भेजे जाते थे.

. रूस (Russia) में एक ऐसा भी थियेटर है, जहाँ अभिनय करने वाले समस्त कलाकार बिल्लियाँ हैं.

. CIA द्वारा साठ के दशक में बिल्लियों का जासूस के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था. इस काम में बिल्लियों पर 20 मिलियन डॉलर खर्च किया गया था. उनसे सोवियत संघ में जासूसी कराई जाती थी. पहली जासूस बिल्ली एक टैक्सी के नीचे दबकर मर गई थी.

. Youtube पर सबसे पुराना बिल्ली का विडियो 1894 में फ़िल्माया गया विडियो है.

. दुनिया की सबसे छोटी बिल्ली 'टिंकर टॉय' नामक बिल्ली थी. इसकी लंबाई महज़ 7 सेंटी मीटर (2.75 इंच) थी.

. ऑस्ट्रेलिया (Australia) एक ऐसा देश है, जहाँ 90% घरों में बिल्ली पाली जाती है.

. नार्थ अमेरिका (North America) में काली बिल्ली देखना अशुभ माना जाता है, जबकि ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और जापान में काली बिल्ली देखना शुभ माना जाता है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Type here